International Council for Education, Research and Training

श्रीमती सुनील कुमारी | Page No. 14-20

नई शिक्षा नीति 2020,भारत की शिक्षा पद्धति में कई बड़े बदलाव लाने वाली है | इस शिक्षा नीति में कई सारी अच्छी व उपयोगी बातें छिपी है | व साथ ही अनेक समस्याएं और चुनौतियां सामने आने वाली है | यह शिक्षा  नीति भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित की गई  है | यह नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता  वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है , जिसका मसौदा मई,  2019 में प्रस्तुत किया गया था| इस शिक्षा नीति को पढ़ने के बाद निम्नलिखित प्रमुख तथ्य हमारे सामने आते हैं…

(1) नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, के तहत वर्ष 2030 तक सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ration-GER) को 100% लाने का लक्ष्य रखा गया है|

(2) 34 साल बाद आई नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र पर सकल घरेलू उत्पाद के 6% हिस्से को सार्वजनिक व्यय का लक्ष्य रखा गया है

 

(3) मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालयका नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालयकर दिया गया है|…..Read More

Scroll to Top