नागरिकों में पर्यावरणीय चेतना के सम्बर्द्धन में संगीत की भूमिका
सिंह, भगत
मान्यवर कांशीराम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज गाज़ियाबाद
सार
संगीत एक विश्व भाषा है जिसमें स्वर व लय के माध्यम से प्राणिमात्र को प्रभावित करने की क्षमता है। भारतीय संगीत में स्वभाव से ही सूक्ष्म मधुर ध्वनियों का संकलन है। भारतीय संगीत में लालित्य अंग है जो प्रकृति की सुकुमारता को व्यक्त करता है। श्रुति युक्त संगीत की ध्वनियाँ मानव मात्र के ह्रदय में सूक्ष्म भावों का सञ्चार करती हैं जो मनुष्य को प्रकृति के प्रति सम्वेदनशील बनाते हैं। संगीत के द्वारा हम प्राकृतिक आपदाओं, पेड़ों और जलवायु परिवर्तन को लेकर संवाद प्रारंभ कर सकते हैं और ऐसी चेतना पैदा कर सकते हैं जो लोगों को संगठित करके उन्हें प्राकृतिक संघर्षों को देखने, समझने और निपटने के लिए प्रेरित करती है। संगीत हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करता है। बालक, युवा तथा वृद्ध सभी को आसान तरीके से प्रकृति तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंचाने की क्षमता संगीत में है। हमारे गली मुहल्ले में प्रतिदिन नगरपालिका की गाड़ी में प्रातः काल बजने वाला गीत ‘ स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने ‘ घरों में स्वच्छता तथा कूड़ा उठाने की प्रेरणा देता है तथा इस गीत के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत मिशन में सामूहिक योगदान का अवसर मिला है। भारतीय संगीत को नादयोग भी कहा गया है जो व्यक्ति को समस्त प्रकृति के प्रति कृतज्ञ तथा उसके प्रति प्रेम का सञ्चार करता है। संगीत के स्वर शब्द, लय व ताल के साथ गतिमान होकर हमारे ह्रदय को छूते हैं तथा प्रेरणादायक पंक्तियां आसानी से हमें याद हो जाती हैं। प्रकृति का ध्वनि तंत्र संगीत के स्वरों में विद्यमान होकर, जंगल, नदी, पहाड़, झरना, बर्षा, पत्तों की आवाज, चिड़ियों का कलरव आदि के रूप में हमें प्रकृति से जोड़ता है। वाद्य संगीत हमारे भीतर प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ी भावनाओं को जगाता है, प्रकृति से जुड़ाव और प्रशंसा की भावना को बढ़ावा देता है। शांत और चिंतनशील ध्वनि परिदृश्य बनाने के लिए पक्षियों के गान, हवा और वर्षा की आवाज़ को शामिल किया जाता है। शास्त्रीय संगीत की राग रागिनियां सुनने वाले लोग शोर शराबा तथा कर्ण-कटु ध्वनियों को नापसंद करने लगते हैं। शास्त्रीय संगीत का विद्यार्थी सभी तेज आवाज व शोर मचाने वाले उपकरणों से दूर भागने लगता है। इससे वातावरण में ध्वनि प्रदूषण के निवारण की चेतना जागृत होती है। भारत के अनेक प्रांतों की लोकगाथाओं तथा लोकसाहित्य में प्रकृति प्रेम के सहज व सुंदर चित्रण मिलते हैं जिन्हें संगीत के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तथा हमारे मन में स्वस्थ प्राकृतिक परिवेश का निर्माण होता है। संगीत सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंच जाता है और उन्हें एक सूत्र में बांधता है। गीतों को गेयता प्रदान करके संगीत उन्हें आम आदमी तक पहुंचा देता है। शब्द-शक्ति के अतिरिक्त संगीत की नादशक्ति भी बहुत प्रभावशाली होती है।संगीत के वाद्य तथा स्वरलहरियां प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। भारतीय शास्त्रीय संगीत की बंदिशें भी भारतीय प्राकृतिक परिवेश के सौन्दर्य से पूर्ण हैं। ख्याल गायन में मध्य युग की अधिकांश रचनाओं में तत्कालीन भाषा में वन्य जीवन व मानवीय सम्बंधों के उल्लेख मिलते हैं। स्वरबद्ध रचनायें हमारे भीतर प्रकृति प्रेम का जागरण करती हैं। साथ ही लोगों को प्राकृतिक संरक्षण की शिक्षा भी मिलती है। वर्तमान युग में संगीत की शक्ति का प्रयोग करके कलाकार प्रथ्वी-वासियों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दे रहे हैं। भारतीय संगीत में राग बसंत, मेघ, हेमंत, हिंडोल, मल्हार आदि रागों का नामकरण ऋतुओं के आधार पर किया गया है। संगीत की बंदिशों में भी ऋतुओं का वर्णन है। सामूहिक गायन वादन समूह शक्ति का परिचायक है जो सभी को अनुशासन बद्ध होने तथा संकल्प लेने का एहसास कराता है। समूह गीतों के द्वारा मन में उत्साह जाग्रत होता है तथा गीतों की पंक्तियाँ हम गुनगुनाते रहते हैं जिससे अपने कर्तव्यों का बोध होता रहता है। संगीत के द्वारा कथावाचन के माध्यम से भी पर्यावरण के प्रति जागृति की जा सकती है। जनमानस में कथा कहानी का अधिक प्रभाव पड़ता है। प्रकृति की सुकुमारता संगीत के लालित्य में विद्यमान है। संगीत का आनंदमयी तत्व जो शास्त्रीय संगीत में अच्छी तरह से मुखर होता है, जनमानस में सहजता से प्रकृति – प्रेम की प्रेरणा देता है।
बीज शब्द : प्राकृतिक ध्वनियाँ, संगीतमय ध्वनियाँ, पर्यावरण, भारतीय संगीत, पर्यावरण चेतना।
Role of music in promoting environmental consciousness among citizens
Singh, Bhagat
Manyavar Kanshiram Government Degree College Ghaziabad
Abstract
Music is a world language which has the ability to influence living beings through sound and rhythm. Indian music by its nature is a collection of subtle melodious sounds. Elegance is an element in Indian music which expresses the delicacy of nature.The sounds of music containing Shruti communicate subtle emotions in the human heart which make humans sensitive towards nature. Through music, we can start conversations about natural disasters, trees and climate change and create awareness that mobilizes people and inspires them to see, understand and deal with natural conflicts. Music attracts people from all walks of life.Music has the ability to convey the message of awareness about nature and the environment to children, young and old, easily. The song ‘Swachh Bharat Ka Iraad Kar Liya Hume’, played every morning in the municipal vehicle in our locality, inspires cleanliness and garbage collection in homes. Through this song, people get the opportunity to collectively contribute to the Swachh Bharat Mission.Indian music has also been called Naadyoga which makes a person grateful towards the entire nature and communicates love towards it. The musical notes, moving with the words, rhythm and beat, touch our hearts and we easily remember the inspirational lines. The sound system of nature, present in the sounds of music, connects us with nature in the form of forest, river, mountain, waterfall, rain, sound of leaves, chirping of birds etc.The sounds of birdsong, wind and rain are incorporated to create a calming and contemplative soundscape. People who listen to the ragas of classical music start disliking the noise and harsh sounds. A student of classical music starts running away from all loud sounds and noisy instruments. This awakens awareness of prevention of noise pollution in the environment.Simple and beautiful depictions of love for nature are found in the folktales and folklore of many provinces of India, which are presented in the form of music and create a healthy natural environment in our minds. Music reaches out to people of all ages and backgrounds and unites them. By providing lyricism to the songs, music makes them reach the common man.Apart from the power of words, the sound power of music is also very impressive. Musical instruments and sound waves are fully capable of establishing identity with nature. The compositions of Indian classical music are also complemented by the beauty of the Indian natural environment. In most of the compositions of the Middle Ages in Khayal singing, there are mentions of wild life and human relationships in the language of that time. Vocal compositions awaken the love of nature within us.People also get education about natural conservation. In the present era, by using the power of music, artists are teaching environmental protection to the earth’s inhabitants. In Indian music, ragas like Basant, Megh, Hemant, Hindol, Malhar etc. have been named on the basis of seasons. The seasons are also described in musical notes. Collective singing and playing is a symbol of group power which makes everyone feel disciplined and take resolutions.Enthusiasm is awakened in the mind through group songs and we keep humming the lines of the songs due to which we remain aware of our duties. Awareness towards the environment can also be created through storytelling through music. Storytelling has more impact on the public mind. The delicacy of nature is present in the elegance of music. The joyful element of music, which is well expressed in classical music, easily inspires love for nature in the public mind.
Keywords: Natural sounds, musical sounds, environment, Indian music, environmental consciousness.
Impact Statement
प्रस्तुत शोध पत्र में संगीत के द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। इसका उद्देश्य संगीत में निहित मधुर पर्यावरणीय ध्वनियों का मानव तथा समस्त प्राणिमात्र पर पड़ने वाले उसके मधुर प्रभावों का अध्ययन और मनुष्य के मन में प्रकृति-प्रेम की प्रेरणा को जाग्रत करना है। संगीत मानवीय भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम है। संगीत में मानवीय भावनाओं को जगाने और समाज को जागरूक करने की अद्भुत क्षमता है। पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में भी संगीत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसा सशक्त उपकरण है जो लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है और उनके भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करता है। संगीत का उद्गम प्रकृति की गोद में ही हुआ है। भारतीय संगीत में प्रकृति की सुकुमारता व्याप्त है। भारतीय संगीत के प्रति प्रेम हममें ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध जागृति उत्पन्न करता है। भारतीय संगीत में 22 सूक्ष्म ध्वनियों का दर्शन प्राप्त होता है जिनका सम्बन्ध मानवीय भावों से है। यह गहन शांति के प्रतीक नाद-ब्रह्म की ओर उन्मुख करता है और शास्त्रीय संगीत का प्रेमी समाज स्वतः ही ध्वनि प्रदूषण को नापसंद करने लगता है।
संगीत के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया जा सकता है, जैसे ध्वनि – प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वन संरक्षण, और जैव विविधता की रक्षा आदि । कई कलाकार और समूह अपने गीतों और संगीतमयी प्रस्तुतियों के माध्यम से वर्तमान में पर्यावरण के मुद्दों को उजागर कर रहे हैं, जिससे लोगों में विचारों का संचार होता है। उदाहरण के तौर पर, “Earth Song” जैसे गाने पर्यावरणीय संकटों पर ध्यान केंद्रित करते हैं और लोगों को इसके प्रति संवेदनशील बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, संगीत समारोह और कार्यक्रमों का आयोजन भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी तरीका है। ये कार्यक्रम लोगों को एकत्रित करते हैं और एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करते हैं, जिसमें पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। संयुक्त रूप से गाए गए गीत, जैसे कि ‘हम होंगे कामयाब’, लोगों को प्रेरित करते हैं और एकजुटता की भावना पैदा करते हैं। संगीत की समूह शक्ति हमें एकता के सूत्र में बांधती है तथा पर्यावरण सम्बन्धी गीतों की पंक्तियों को हम सहज ही याद कर लेते हैं तथा गुनगुनाने लगते हैं।
संगीत केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त संदेशवाहक भी है। यह हमें याद दिलाता है कि हम सभी का पर्यावरण के प्रति एक उत्तरदायित्व है। लोकगीतों में पीढ़ी दर पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा का प्रसार होता रहा है। संगीत की यह अनूठी विशेषता इसे पर्यावरणीय संरक्षण के लिए एक उत्कृष्ट माध्यम बनाती है, जिससे हम अपने भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर जुड़ते हैं।
संगीत के द्वारा एक साधारण मेलजोल से शुरू करके हम सामूहिक रूप से पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति सजग हो सकते हैं। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकते हैं ।
इस शोध का उद्देश्य संगीत के द्वारा ऐसे आयामों को प्रकाश में लाना है जो प्राणिमात्र में कोमल भावनाओं का सञ्चार करते हैं। इस प्रकार की सूक्ष्म संवेदनाओं का वर्णन भारतीय संगीत के प्राचीन ग्रंथों में मिलता है तथा जिनका अध्ययन नाद ब्रह्म के अन्तर्गत मिलता है। सामवेद, नारदीय शिक्षा, नाट्यशास्त्र, संगीत रत्नाकर आदि ग्रंथों में स्वर-श्रुति विवेचन में स्वर व श्रुति के प्रकृति व मानवीय मन पर पड़ने वाले प्रभावों का वर्णन मिलता है। पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी गीत तथा काव्य जब संगीत की मोहक धुनों तथा ताल के साथ प्रस्तुत किया जाता है तो इसका ह्रदय पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
In the research paper, a study has been presented on the topic of environmental protection through music. Its objective is to study the effects of the environmental sounds contained in music on humans and all living beings and to awaken the inspiration of love for nature in the human mind. Music is a medium of expression of human emotions. Music has an amazing ability to awaken human emotions and make the society aware. The role of music is also very important towards environmental protection. It is a powerful tool that connects people emotionally and creates environmental awareness within them. Music has its origin in the lap of nature. The delicacy of nature is prevalent in Indian music. Love for Indian music creates awareness in us against noise pollution. 22 subtle sounds ( Shruties) can be seen in Indian music which are related to human emotions. It orients towards Naad-Brahma, the symbol of deep peace and the society that loves classical music automatically starts disliking noise pollution.
Through music, attention can be drawn to environmental issues, such as noise pollution, climate change, forest conservation, and protecting biodiversity, etc. Many artists and groups are currently highlighting environmental issues through their songs and musical performances, thereby creating awareness among people. For example, songs like “Earth Song” focus on environmental crises and sensitize people to it. Additionally, organizing concerts and events is also an effective way to spread awareness about environmental protection. These events bring people together and provide a positive environment in which environmental issues can be discussed. Group songs sung , such as ‘Hum Honge Kamyab’, inspire people and create a feeling of togetherness. The group power of music binds us in unity and we easily remember the lines of environment-related songs and start humming them.
Music is not only a means of entertainment, but it is also a powerful messenger. It reminds us that we all have a responsibility towards the environment. The education of environmental protection has been spreading from generation to generation in folk songs. This unique feature of music makes it an excellent medium for environmental conservation, with which we connect at our emotional, mental and social levels. Starting with a simple gathering through music, we can collectively become aware of environmental protection. We can ensure a safe and healthy environment for future generations.
The aim of this research is to bring to light such dimensions through music which communicate soft emotions in living beings. Description of this type of subtle sensations is found in the ancient texts of Indian music and their study is found under Naad Brahma. In the texts like Samveda, Naradiya Shiksha, Natyashastra, Sangeet Ratnakar etc., in the discussion of Swar-Shruti, there is a description of the effects of Swar and Shruti on nature and human mind. When songs and poetry related to environmental protection are presented with captivating tunes and rhythm of music, it has a deep impact on the heart.
About The Author
Dr. Bhagat Singh passed B.A, M.A (Hindustani classical Music vocal) from University of Delhi, in 2003 and 2005. He received his M.Phil. and Ph.D. from the same University in 2007 and 2012. He is an Assistant Professor in the Faculty of Music, Manyavar Kanshiram Govt Degree College Ghaziabad. His thesis on M.Phil. was focused on the problems of music teaching among children. His Ph.D. dissertation focused on children’s all-round development through music education. His teaching experience is more than 15 years in the area of Hindustani Classical Music. He has published 20 research papers in national /International Peer Reviewed journals. He has won many prizes in Delhi Govt as Prashasti Ptra by Delhi Sanskrit Academy for best Sanskrit shlok composing, Jhandewalan, first prize for classical vocal in Delhi govt teachers by Delhi Govt, Dr Sarvepalli Radhakrishna Global Educator Award by ICERT. He has attended many conferences and workshops regarding his area. He has a deep interest in music and literature and making musical compositions
References
भोजपुरी लोकगीतों में पर्यावरण. (n.d.). छोटे लाल गुप्ता. https://m.sahityakunj.net/entries/view/bhojpuri-lokgeeton-mein-paryaavaran
Agrawal, V. (2015). RELATIONSHIP BETWEEN RAGA RAGINI AND ENVIRONMENT. International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 3(9SE), 1–4. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9se.2015.3261
गुप्ता, डॉ० किरण कुमारी, हिन्दी काव्य में प्रकृति चित्रण, श्रीवास्तव, डॉ० संगीता, संगीत का वनस्पतियों पर पड़ने वाला प्रभाव, संगीत पत्रिका,
सितम्बर, 2005
सिंहस., & यादवम. (2021). सनातन संस्कृति में पर्यावरणीय चेतना. Humanities and Development, 16(1–2), 109–113. https://doi.org/10.61410/had.v16i1-2.21
Parmar, A. (2015). ENVIRONMENT PROTECTION (THROUGH MUSIC). International Journal of Research -GRANTHAALAYAH, 3(9SE), 1–2. https://doi.org/10.29121/granthaalayah.v3.i9se.2015.3263
Avasthi, D. T. . D. (2020). Contribution of literature and music in the treatment of depression. SHREE VINAYAK PUBLICATION.
Gupta, P. (2021). ENVIRONMENTAL IMPACT OF MUSICAL SOUNDS. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 2(2), 34–36. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v2.i2.2021.30
Singh, N. (2019). संगीत और मानवीय आभामंडल. Swar Sindhu, 7(2), 10–14. https://doi.org/10.33913/ss.v07i02a02
Sharma, P. M. (2016). आरण्यक ग्रन्थों में संगीत. Swar Sindhu, 4(2), 7–10. https://doi.org/10.33913/ss.v04i02a01
Oyeniyi, G. A. (2024). EMOTIONAL SOUNDTRACK: INFLUENCE OF MUSIC COMPOSERS ON AUDIENCE EMOTION. Shodh Sari-An International Multidisciplinary Journal, 03(01), 394–410. https://doi.org/10.59231/sari7678
Oyeniyi, R. M. (2024). POSITIVE EDUCATION: INCORPORATING POSITIVE PSYCHOLOGY INTO THE CLASSROOM FOR STUDENTS’ ACADEMIC SUCCESS. Shodh Sari-An International Multidisciplinary Journal, 03(01), 411–429. https://doi.org/10.59231/sari7679
Yadav, M. (2023). Rehabilitation through dance therapy. Shodh Sari-An International Multidisciplinary Journal, 02(04), 60–72. https://doi.org/10.59231/sari7624